Wednesday, 27 May 2020

Ertugrul

Dirillis Ertugrul
  अगर आप वेब सीरीज के चाहने वाले है तो कभी
आप ने ये नहीं सोचा होगा कि "गेम ऑफ थ्रोन्स" को कोई  सीरीज चुनौती देगी या इसके बराबर  होगी    लेकिन आज पूरी दुनिया एक वेब सीरीीज की दिवानी बन चुकी है  लगभग 150 देशों मेे देखी जा रही है इस की खासियत. यह भी हैै कि कोई दो तीन भाग देख लेता है फिर उसे एंंड तक देखना नहीं छोड़ता है
  इस मे ऎसा किया है... ये तुर्की शो है 1300 साल की कहानी पे से बनाया गया है जिस का नाम Ertugrul Gazi था जो एक मामूली कबिले का सरदार का बेटा था उस वक़्त के सुल्तान के सामने ऎसे कबीले की कोई ताकत नहीं होती थी वो ज्यादातर चरवाहों में  शुमार  होते थे फिर उसी कबीले ने दुनिया की तारीख ही बदल डाली जिस ने सब से ताकतवर सल्तनत की बुनियाद रखी थी जो 700 सालो तक पूरी दुनिया में हुकुमत करती रही जिसे दुनिया आज Ottoman Empire के  नाम से जानती है  इस सच्ची कहानी पे बनाई गई है
अगर आपने नहीं देखी है तो इसे जरूर देखे
 याद रहे इस वेब सीरीज का नाम Dirillis Ertugrul है 

No comments:

Post a Comment